ADM gave strict instructions.. cg news hindinewlatestnews cg bignews khabargali

रायपुर (khabargali) कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के निर्देश पर आज कलेक्टोरट स्थित रेडक्रास सभागार में गणेश उत्सव समितियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी समितियों के पदाधिकारी मौजूद रहे, जिन्हें एडीएम देंवेद्र पटेल सभी को एनजीटी के निर्देशों को पालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी से शांतिभंग नहीं करने की भी अपील की। बैठक के दौरान गणेश उत्सव समितियों के पदाधिकारियों से यातायात बाधित न हो इसके लिए सडक किनारे पंडाल नहीं लगाने की बात कही।