Aman Sehrawat won bronze medal in wrestling. hindinews bignews sports news khabargali

नई दिल्ली (khabargali) भारत के लिए 9 अगस्त का दिन भी यादगार रहा। दरअसल पहलवान अमन सेहरावत ने देश को एक और मेडल दिलाया हैं। अमन ने महज 21 साल की उम्र में देश के लिए पेरिस ओलंपिक में रेसलिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता। भारतीय दल में मौजूद एक इकलौते पुरुष रेसलर ने इतिहास रच दिया।