खुद दंपती ने इंटरनेट में देखा अपना वीडियो
पढें आप कैसे बच सकते है ऐसे हैकर से
गुजरात/रायपुर (khabargali) अब हैकर्स की पहुंच आम लोगों के बेडरूम तक हो गई है. हालिया ताजा मामला गुजरात के सूरत से सामने आया है. यहां एक पति-पत्नी का अंतरंग वीडियो स्मार्ट टीवी को हैक कर बना लिया गया , यही नही उस वीडियो को इंटरनेट पर अपलोड कर दिया गया. मामले की जानकारी पति-पत्नी को तब जाकर लगी जब उन्होंने अपना वीडियो इंटरनेट पर देखा.इस मामले को राज्यसभा में महाराष्ट्र से सांसद अमर शंकर साबले ने उठाया.