Anti Corruption Bureau team took action after many years in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सालों बाद की ताबड़तोड़ कार्रवाई

रायपुर/कोंडागांव /बिलासपुर/ अंबिकापुर (khabargali)

घूसखोरी के मामलों की लगातार शिकायतों के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को प्रदेश में चार मामलों में घूसखोरी की शिकायत पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की। कई सालों बाद राज्य की एसीबी को इतना एक्टिव देखने के बाद शायद राज्य के सरकारी महकमे में फैले भ्रष्टाचार में कमी आ सकती है। जानिए सिलसिलेवार वो चार मामले जिसमें लिप्त 5 अधिकारियों की मौके पर गिरफ्तारी हुई।