गरियाबंद (खबरगली) गरियाबंद जिले में 5 नवंबर को राज्योत्सव के चलते मुख्य सांस्कृतिक मंच पर वर्तमान में छत्तीसगढ़ अंचल की सुप्रसिद्ध एवं सीनियर पंजीकृत आर्केस्ट्रा ग्रुप हर्ष शरद अग्रवाल रंग सरगम ग्रुप की संगीतमय रंगारंग प्रस्तुति ने प्रशासन एवं गरियाबंद वासियों का मन मोह लिया एवं उन्हें झूमने के लिए मजबूर कर दिया, जिसमें लाइव संगीत के साथ वरिष्ठ गायक शरद अग्रवाल के अलावा मुंबई से आए गायक किरण भट्ट (रफी फेम) ने प्रस्तुति दी,साथ में अंचल की सुप्रसिद्ध गायिका सुश्री मधु शर्मा,गरिमा जैन गायक दीपक श्रीवास,गोपाल, गायिका एवं फिल्म अभिनेत्री अंशु दास ने अपनी प्रस्तु
- Today is: