arrangements are also made for soldiers Rakhshabandhan Raipur chhattisgarh cg news hindi news khabargali

रायपुर (khabargali) रक्षाबंधन की तैयारियों ने रायपुर के मुख्य डाकघर को इन दिनों एक खास रंग दे दिया है। बहनों की भीड़ लगातार बढ़ रही है जो देश के अलग-अलग कोनों और विदेशों तक अपने भाइयों के लिए राखियां भेज रही हैं। 23 जुलाई से शुरू हुई विशेष डाक सेवा के तहत अब तक 10 हजार से ज्यादा राखियां भेजी जा चुकी हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 25 फीसदी अधिक है।