अट्ठारह प्लस

रायपुर (khabargali)राजधानी में अब अट्ठारह प्लस के टीकाकरण के लिए लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर में रजिस्ट्रेशन के लिए मारामारी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। छत्तीसगढ़ सरकार ने आम जनता के लिए कोविड वैक्सीनेशन का एप “सीजी टीका” बनाया है, वो आज देर शाम तक लॉंच हो रहा है । केंद्र सरकार के कोविन एप की तरह ही यह एप भी सारे ऑप्शन रखता है पर खास बात यह है कि इसमें अतिरिक्त दो फ़ीचर और भी हैं ।’ सीजी टीका’ नाम का यह एप जिन दो अतिरिक्त सुविधाएँ देता है उनमें हाईकोर्ट के दिशानिर्देश अनुरुप अनुपातिक आंकडे वाला ऑप्शन है और दूसरा 18 से 44 आयु वर्ग के लिए ऑप्शन है ।