बेस्ट ड्रेस, बेस्ट अट्रैक्टिव कार और बेस्ट थीम के लिए भी पुरस्कार
रायपुर (khabargali) सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया की छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा 22 जनवरी सुबह 10 बजे से फैमिली फन कार रैली का आयोजन किया जा रहा है। कार रैली वीआईपी रोड रायपुर से शुरू होगी। आयोजन संचालक मंडल की सदस्य मेघा नचरानी, सोनिया कुकरेजा, वसुंधरा मंधान और उमा जैसिंघ ने बताया कि ट्रेजर हंट कार रैली में कई आकर्षक इनाम रखे गए हैं। इसमें शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। कार रैली सभी वर्ग के लिए है और इसमें बेस्ट ड्रेस, बेस्ट अट्रैक्टिव कार और बेस्ट थीम के लिए पुरस्कार दिया जाएगा।
- Read more about सिंधी काउंसिल की फैमिली फन कार रैली 22 को
- Log in to post comments