बोलेरो गाड़ी में सवार 9 लोगो की हुई मौत खबरगली A heartbreaking road accident in Kolkata

कोलकाता ( khabargali) पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा पुरुलिया-जमशेदपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 18 पर, बलरामपुर थाना क्षेत्र के नामशोल इलाके में हुआ।

जानकारी के मुताबिक, एक बोलेरो गाड़ी में सवार सभी 9 लोग पुरुलिया के बराबाजार थाना क्षेत्र के आदाबना गांव से एक शादी समारोह अटेंड करके झारखंड के निमडी थाना क्षेत्र के तिलाइटांड़ लौट रहे थे। रास्ते में नामशोल इलाके में उनकी गाड़ी का सामने एक तेज़ रफ्तार ट्रेलर आया और जोरदार टक्कर मार दी।