BCCI team will visit the stadium on 6th July cg hindi news big news latest news khabargali

दुर्ग (khabargali) लंबे समय से उपेक्षित रविशंकर स्टेडियम के कायाकल्प का रास्ता अब साफ हो गया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैचों के अनुकूल संवारने के बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री के जमीन हस्तांतरण पर हरी झंडी के बाद अब इसके लिए फायनल प्लान की तैयारी की जा रही है। इसके लिए 6 जुलाई को बीसीसीआई और सीएससीए (छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट एसोसिएशन) की संयुक्त टीम मौका मुआयना के लिए आएगी। मौका मुआयना के बाद ही यह तय किया जाएगा कि स्टेडियम परिसर में कहां-क्या बनाया जाएगा।