Brijmohan Agrawal introduced the MPs of Chhattisgarh to Modi

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ के नव निर्वाचित दस भाजपा सांसदों ने आज दिल्ली में एनडीए घटक दल का नेता चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और उन्हे पुन: सरकार बनाने के लिए बधाई दी। श्री अग्रवाल ने सभी सांसदों का बारी-बारी से मोदी के संग परिचय भी कराया। श्री मोदी ने भी सभी सांसदों को उनके निर्वाचन पर शुभकामनाएं दी। छग के सांसदों का बृजमोहन अग्रवाल ने मोदी से कराया परिचय,नेता चुने जाने पर दी बधाई।