छत्तीसगढ़ में ई-कॉमर्स की राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लिए खुलेंगे रास्ते

रायपुर (khabargali) राज्य सरकार ने अपनी लॉजिस्टिक नीति लागू कर दी है। इससे छत्तीसगढ़ में ई-कॉमर्स की राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लिए रास्ते खुलेंगे। इसके साथ ही किसानों को सस्ती भंडारण की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वेयर हाउस, कोल्ड स्टोरेज और गोदाम के निर्माण में मदद मिलेगी। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि दो दिन पूर्व भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापार बढ़ाने को लेकर हुए समझौते का फायदा छत्तीसगढ़ को भी होगा।