छत्तीसगढ़ में सगे भाई की चाकू मारकर हत्या

जांजगीर-चांपा (खबरगली) जांजगीर-चांपा जिले के बम्हनीडीह थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां मामूली विवाद में एक युवक ने अपने ही सगे बड़े भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी।

घटना 11 जनवरी 2026 की दोपहर करीब 3 बजे मुसलमान मोहल्ला बम्हनीडीह की है। जानकारी के अनुसार साहिल खान और उसके बड़े भाई सफर खान के बीच लकड़ी काटने को लेकर विवाद हो रहा था। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी साहिल खान ने हत्या की नीयत से अपने पास रखे धारदार चाकू से सफर खान के सीने पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल सफर खान की मौके पर ही मौत हो गई।