Chhattisgarh team will play under the captaincy of Anshi Agarwal

रायपुर (khabargali) महिला-19 वन डे क्रिकेट ट्रॉफी 2023 के लिए छत्तीसगढ़ की टीम अंशी अग्रवाल के नेतृत्व में पांच राज्यों के साथ मैच खेलने के लिए 5 अक्टूबर को रायपुर से इंदौर रवाना होगी। टूर्नामेंट 8 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। इंदौर में पश्चिम बंगाल,हरियाणा,उत्तराखंड,त्रिपुरा व नागालैंड के साथ छत्तीसगढ़ टीम के मैचेस होंगे। इसके लिए छत्तीसगढ़ की टीम आरडीसीए एकेडमी में लगातार अभ्यास कर रही है। इससे पूर्व छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के हवाले से चयनित सोलह खिलाडियों को सूचना भेजकर टूर्नामेंट के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी गई थी। सभी ख