रायपुर (khabargali) नशीली दवाओं व नकली उत्पादों की बिक्री पर नकेल कसने के लिए फूड एंड ड्रग विभाग की टीम ने मंगलवार को प्रदेशभर में एक साथ 170 संस्थानों पर छापे मारे। इसमें 78 ड्रग व फूड इंस्पेक्टरों की टीम शामिल थी। मौके से नकली उत्पाद जब्त किया गया है। बिना लाइसेंस निर्माण पर साढ़े 6 लाख का फिनाइल व अन्य सामग्री जब्त की गई। 48 कॉस्मेटिक उत्पादों जैसे साबुन, हेयर ऑयल, बेबी लोशन, शैम्पू, फेयरनेस क्रीम, टेलकम पाउडर, शेविंग क्रीम, हेयर डाई आदि के नमूने लेकर जांच के लिए लैब भेजा गया है। शेषञ्च०8
- Today is: