डिजिटल इंडिया कांफ्रेंस में छत्तीसगढ़

आधुनिक तकनीकों से नागरिक सुविधा बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ में मौजूद है सुदृढ़ आई टी अधोसंरचना

रायपुर (khabargali) नई दिल्ली के प्रगति मैदान दिल्ली में आयोजित डिजिटल इंडिया कांफ्रेंस के तीसरे दिन के दुसरे सत्र में छत्तीसगढ़ का प्रस्तुतिकरण दिया गया. राज्य की ओर से प्रस्तुतिकरण देते हुए चिप्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ शर्मा ने प्रस्तुतिकरण देते हुए कहा कि राज्य के नागरिकों की सुविधाओं में वृद्धी के लिए अनेक नवाचार किये जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ राज्य का 40 प्रतिशत से अधिक भाग वनों से आच्छादित है.