दिल्ली विश्वविद्यालय के 2 कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी

नई दिल्ली (खबरगली) दिल्ली में बुधवार सुबह हड़कंप मच गया, जब दिल्ली विश्वविद्यालय के दो कॉलेज रामजस कॉलेज और देशबंधु कॉलेज को ईमेल के जरिए बम धमाके की धमकी मिली। ईमेल भेजने वाले ने दावा किया कि दोनों कॉलेजों में दोपहर 1:15 बजे ब्लास्ट किया जाएगा। धमकी मिलते ही प्रशासन में अफरा-तफरी फैल गई और दोनों कॉलेजों में सुरक्षा एजेंसियों को तुरंत अलर्ट कर दिया गया। बम स्क्वॉड, पुलिस और संबंधित टीमें मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई हैं।