दिमाग को पहुंचा नुकसान खबरगली A prayer bell entered a 10-year-old girl's eye; surgery saved her life and caused brain damage. Raipur Cg hindi news khabargali

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के मस्तूरी में दिवाली के दिन 10 साल की बच्ची काव्या का खेल-खेल में पैर फिसल गया और पूजा के लिए रखी घंटी उसकी आंख में घुस गई। घंटी बच्ची के दिमाग तक पहुंच गई। परिजनों ने तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत बिगड़ने पर रातों-रात उसे रायपुर एम्स ले जाया गया।