दुबई में एयर शो के दौरान हादसा

दुबई (खबरगली) दुबई में भारतीय वायु सेना का तेजस फाइटर जेट क्रैश हो गया है।  यह हादसा एयर शो के दौरान हुआ है। न्यूज एजेंसी AP ने बताया कि शुक्रवार को दुबई के समय के मुताबिक दोपहर 2:10 बजे और भारतीय समय के मुताबिक 3.40 बजे यह हादसा हुआ। इस हादसे के दौरान तेजस विमान का पायलट खुद को इजेक्ट नहीं कर पाया था इसलिए उसकी मौत होने की जानकारी सामने आ रही है।

विमान के गिरते ही उसमें आग लग गई और हवाई अड्डे के ऊपर काले धुएं का गुबार देखा गया। हादसे के बाद भारतीय वायुसेना ने लड़ाकू विमान क्रैश होने के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी बैठा दी है।