DCGI panel recommends reducing custom dutyv big news latest news hindi news news delhi news khabargali

नई दिल्ली (khabargali) एचआइवी, कैंसर, ट्रांसप्लांट मेडिसिन और हेमेटोलॉजी समेत कई गंभीर बीमारियों की दवाएं सस्ती हो सकती हैं। सरकार की ओर से गठित उच्चस्तरीय समिति ने करीब 200 दवाओं पर कस्टम ड्यूटी घटाने की सिफारिश की है। इससे कैंसर समेत कई क्रॉनिक बीमारियों के मरीजों को राहत मिलेगी।