INDIA Alliance कुछ बड़ा ‘खेला’ कर सकता है
नई दिल्ली (khabargali) निर्वाचन परिणामों के बाद भारतीय लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए (राष्ट्रीय डेमोक्रेटिक अलायंस) को 292 सीटें मिली हैं, जबकि इंडिया गठबंधन ने 234 सीटों पर जीत दर्ज की है। इस बार बीजेपी को 240 सीटें मिली हैं, जबकि एनडीए को 292 सीटें मिली हैं। बीजेपी बहुमत से दूर है, लेकिन एनडीए ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है। इसलिए सरकार बनाने को लेकर अब भी बड़ा सस्पेंस बना हुआ है। आज शाम को NDA और INDIA Alliance दोनों की बैठक है, जिसमें सरकार बनाने पर मंथन किया जाएगा.