Dhamtari to Raipur rail service to resume soon

धमतरी (खबरगली) धमतरी-रायपुर ब्राडगेज रेल सुविधा जल्द शुरू करने को लेकर काम में तेजी आई है। धमतरी स्टेशन के आसपास से अतिक्रमण हटाने का काम पूरा हो गया है। अधिकारी जनवरी के अंतिम सप्ताह तक धमतरी-रायपुर बड़ी रेल लाइन शुरू हो जाने का दावा कर रहे हैं। जून-2019 में केन्द्री से धमतरी के बीच छोटी ट्रेन के परिचालन को बंद किया गया है। धमतरी सहित जिले से सटे यात्री भी रेल सुविधा के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।