Dr. Ramakrishna Shastri and Acharya Dr. Kirtibhushan Pandey

रायपुर (khabargali) राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय सम्मान व अलंकरण से विभूषित 87वर्षीय वयोवृद्ध ज्योतिषाचार्य -डॉ.सत्यविश्वास- का गुरुवार देर रात्रि 12.15 बजे मेकाहारा रायपुर में (कोरोना) इलाज के चलते निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को कोरोना गाइड लाइन के तहत मारवाड़ी मुक्तिधाम में किया गया।