Excellent performance of ACC Limited in the 7th Mine Environment and Mineral Conservation Week 2023-24

विभिन्न श्रेणियों में कुल 17 पुरस्कार जीतकर शीर्ष स्थान प्राप्त किया

जामुल / भिलाई (khabargali) अदाणी समूह की एसीसी सीमेंट ने सातवें खान पर्यावरण और खनिज संरक्षण सप्ताह समारोह 2023-24 में एक उल्लेखनीय उपलब्धि में कुल 17 प्रतिष्ठित पुरस्कार हासिल किये हैं। दुर्ग जिले के भिलाई शहर के महात्मा गांधी कला मंदिर में रविवार को आयोजित एक समापन समारोह में एसीसी समूह को यह सम्मान प्राप्त हुआ। भारतीय खान ब्यूरो (IBM) के तत्वाधान में भिलाई स्टील प्लांट द्वारा 8 से 13 जनवरी 2024 तक "स्वच्छ खदानें - हरित खदानें" की इस वर्ष की थीम पर सातवा