रायपुर (Khabargali) छत्तीसगढ़ सरकार ने शराब दुकानों की व्यवस्था को पारदर्शी और आधुनिक बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। राज्य के सभी शराब दुकानों में अब जल्द ही कैशलेश व्यवस्था लागू की जाएगी। यानी ग्राहक शराब खरीदने के लिए नकद भुगतान के बजाय ऑनलाइन माध्यम से भुगतान कर सकेंगे। आबकारी मंत्री लखनलाल देवांगन ने सोमवार को विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को इस संबंध में कड़े निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप शराब दुकानों में 100 प्रतिशत भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही होना चाहिए।
- Today is: