Expressing strong displeasure over permit fraud in Raipur RTO

बिलासपुर (khabargali) रायपुर के सड़क परिवहन अधिकारी कार्यालय में परमिट को लेकर हुए फर्जीवाड़े पर छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय की जस्टिस एन के व्यास की पीठ में हुई सुनवाई में माननीय न्यायाधीश ने सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए रायपुर आरटीओ कार्यालय को कड़ी फटकार लगाते हुए पूरे स्टाफ को बदले जाने के निर्देश दिए हैं।