government has extended the date Chhattisgarh news cg hindi latest News big news khabargali

रायपुर (khabargali) शासकीय उचित मूल्यों की दुकानों से तीन माह का एकमुश्त राशन मिलने की तिथि 30 जून समाप्त हो चुकी है, लेकिन हितग्राहियों को डरने की जरूरत नहीं है। अब इसकी तिथि बढ़ा दी गई है। कार्डधारियों को 31जुलाई तक तीन माह का राशन एकमुश्त मिलेगा। वैसे खाद्य विभाग की माने तो जिले में 15 से 20 फीसदी हितग्राही ही राशन नहीं ले पाए हैं, वहीं इनमें से लगभग 5 प्रतिशत ऐसे भी हैं, जो औसतन हर महीने राशन नहीं लेते।