the Governor said - The method of education has changed

रायपुर (khabargali) शिक्षक दिवस पर राजभवन में राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गुरुवार को वर्ष 2023-24 के उत्कृष्ट शिक्षकों को राज्य स्तरीय सम्मान प्रदान किया। राज्यपाल डेका ने कहा, आज हर क्षेत्र में क्रांति हो रही है। शिक्षा के क्षेत्र में भी क्रांति हो रही है। शिक्षक इस क्रांति का एक हिस्सा है। शिक्षकों के पढ़ाने का तरीका बदल गया है, लेकिन इस बदलाव के साथ-साथ शिक्षा के गुणवत्ता पर भी ध्यान देना होगा।