his health deteriorated at the UP-Haryana border mathura hindi news big news khabargali

मथुरा (खबरगली) बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा का आज सातवां दिन है। यह यात्रा दिल्ली और हरियाणा से गुजरकर आज मथुरा पहुंचेगी। मथुरा में यह यात्रा चार दिनों में करीब 55 किलोमीटर तय करेगी। इसके लिए सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं।