रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ शराब घोटाले की जांच में अब ईडी ने पूर्व आईएस विवेक ढांड को मास्टर माइंड बताया है । घटनाक्रमों से यह भी पता चला रहा है कि इन सबका मुख्य सरगना जो राजनीतिक पोशाक का चोला ओढ़कर अपने इशारे पर घोटाले का ऐसा तानाबाना बना डाला जिसने राजस्व को भारी क्षति पहुंचाते हुए, छत्तीसगढ़ के एक बड़े वर्ग को अमानक शराब पिलाने का काम किया. अभी ईडी ने अपनी नोट शीट में विवेक ढांड ही पूरे घोटाले के अहम किरदार अनवर ढेबर, अनिल टुटेजा और अरुण पति त्रिपाठी काम कर रहे थे. विवेक ढांड को इस घोटाले मे हिस्सेदारी भी मिलना बताया गया है.
- Today is: