जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर मेडल... paris olympics 2024: India got its fifth medal

peris olympics 2024 (khabargali) पेरिस ओलिंपिक में नीरज चोपड़ा भले ही गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए लेकिन इसके बाद भी उन्होंने अपना नाम ओलंपिक इतिहास में दर्ज करवा लिया. वो 2 ओलंपिक मेडल जीतने वाले भारत के चौथे एथलीट बन गए. उनसे पहले सुशील कुमार, पीवी सिंंधु और इसी ओलंपिक में मनु भाकर ने ये कमाल किया था.