JEE Advanced 2024 result declared

छत्तीसगढ़ के रिदम केडिया ने ऑल इंडिया रैंक (AIR) 4 हासिल की

नई दिल्ली/रायपुर (khabargali) जेईई एडवांस्ड 2024 का रिजल्ट जारी हो गया है। आईआईटी दिल्ली जोन के वेद लाहोटी ने 360 में से 355 अंकों के साथ आईआईटी एंट्रेंस एग्जाम में टॉप किया है। वेद लाहोटी इंदौर के रहने वाले हैं। वहीं, लड़कियों में आईआईटी बॉम्बे जोन की द्विजा धर्मेशकुमार पटेल ने 360 में से 332 अंकों के साथ टॉप किया है। वहीं देशभर में वह सातवें स्थान पर रहीं।