झारखंड में दर्दनाक हादसा

गढ़वा (खबरली) झारखंड के गढ़वा जिले में रविवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में स्कॉर्पियो सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा गढ़वा सदर थाना क्षेत्र के बेलचंपा गांव में घटी, जहां तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने स्कॉर्पियो को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक घर में जा घुसी। हादसे में स्कॉर्पियो सवार सभी चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घर में मौजूद लोग बाल-बाल बच गए।