कई जिलों के कलेक्टर और एसपी होंगे प्रभावित खबरगली After Sushasan Tihaar

रायपुर (khabargali) मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अगुवाई में सुशासन तिहार समाप्त हो गया है। इसके बाद अब बड़े स्तर पर प्रशासनिक सर्जरी की चर्चा तेज हो गई है। मंत्रालय में इसे लेकर सुगबुगाहट भी शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि सरकार कुछ जिले के कलेक्टर और एसपी को बदल सकती है। 

दरअसल, सुशासन तिहार में कई जिलों में शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं होने की बात सामने आई थीं। इसके अलावा रेत के अवैध खनन और शराब की अवैध तस्करी की शिकायतें भी मिली थी। इसके आधार पर सर्जरी की तैयारी की जा रही है।