खबरगली Delhi Red Fort Blast: Terrorist Doctor Umar's face clearly visible in new CCTV

  नई दिल्ली (खबरगली) दिल्ली के लाल किले के पास 10 नवंबर 2025 को हुए भीषण धमाके की जांच में महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है। एक नए CCTV फुटेज में पहली बार आतंकी डॉक्टर उमर का चेहरा स्पष्ट रूप से कैद हुआ है। यह वीडियो फरीदाबाद की एक मोबाइल शॉप का है, जहां फरार उमर दो मोबाइल फोन के साथ नजर आया। फुटेज में वह बैग से एक फोन निकालकर दुकानदार को चार्जिंग के लिए देता दिखा, जबकि दूसरा फोन उसकी गोद में रखा था। उसकी बॉडी लैंग्वेज से साफ जाहिर होता है कि वह बेहद तनावग्रस्त और घबराया हुआ था। जांचकर्ताओं के अनुसार, यह फुटेज ब्लास्ट से ठीक पहले का है। बता दे