खबरगली Flights begin from Navi Mumbai International Airport; Gautam Adani welcomes passengers.khabargali

मुबंई (खबरगली) नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एनएमआईए) ने आज औपचारिक रूप से कमर्शियल उड़ानों की शुरुआत हो गई है। इसके साथ ही मुंबई की एविएशन क्षमता में बड़ा विस्तार हुआ है और भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में एक नया अध्याय जुड़ गया है। नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शुरु होने के साथ ही मुंबई अब उन वैश्विक महानगरों की श्रेणी में शामिल हो गया है जहाँ यात्रियों की बढ़ती संख्या को संभालने के लिए एक से अधिक एयरपोर्ट काम कर रहे हैं।