हरियाणा (खबरगली) हरियाणा के गुरुग्राम में शनिवार सुबह दिल्ली-जयपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा हुआ है, एक तेज़ रफ्तार थार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस भीषण हादसे में 3 लड़कियों समेत 5 लोगों की मौत हो गई। वही एक शख्स की हालत बेहद गंभीर है, जो निजी अस्पताल में भर्ती है। हादसे में थार के परखच्चे उड़ गए।
जानकारी के अनुसार, ये घटना आज सुबह 4:30 बजे की बताई जा रही है। गुरुग्राम के नेशनल हाईवे एग्जिट 9 पर भीषण हादसा हुआ है। गुरुग्राम से राजीव चौक के लिए नेशनल हाईवे से एग्जिट करते समय थार डिवाइड से टकरा गई, जिससे 5 लोगों की मौत हो गई।