Krishna Sudama meeting

घर से लेकर मंगल भवन में शहनाई की गूंज सुनाई देगी

रायपुर (khabargali) आज अक्षय तृतीया जिसे हम अपने सूबे में-'अक्ती- भी कहते हैं धूमधाम से मनाई जा रही है। हर प्रसंग के लिए यह दिन विशेष शुभ माना जाता है। इस दिन हर मुहूर्त अक्षय होता है। घर से लेकर मंगल भवन में शहनाई की गूंज सुनाई देगी। परंपरानुसार मंडप में गुड्डा-गुड्डी फेरे लेंगे।