लेंगे आमसभा

रायपुर/रायगढ़/ बिलासपुर (khabargali) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 सितंबर गुरुवार को एक दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। वे रायगढ़ में भाजपा की विजय शंखनाद रैली के तहत आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा 6350 करोड़ रुपए की रेल परियोजनाओं की सौगात देंगे। इन परियोजनाओं में चांपा से जामगा के बीच तीसरी रेल लाइन, पेंड्रा रोड से अनूपपुर के बीच तीसरी रेल लाइन और अन्य परियोजनाएं शामिल हैं।इससे रेल परियोजनाएं क्षेत्र में यात्रियों की आवाजाही के साथ-साथ माल ढुलाई को सुविधाजनक बनाकर सामाजिक-आर्थिक विकास को गति प्रदान करेंगी।