lifelong member of Maharashtra Mandal

महाराष्ट्र मंडल की आजीवन सभासद ने कहा- सुबह पढ़ाई करें, मस्तिष्क में ग्रहण करने की क्षमता होती है सर्वाधिक

रायपुर (खबरगली) पढ़ने के दौरान मन भटकता है, तो मन को नियंत्रित करने के लिए मन के विरूद्ध युद्ध करना पड़ेगा। महाराष्ट्र मंडल की आजीवन सभासद और कैरियर काउंसलर डॉ. वर्षा वरवंडकर ने बच्चों को आत्मविश्वास के साथ परीक्षा की तैयारी करने और तनाव और दबाव से दूर रहने के कई उपाय बताए। डॉ.