Lord Parshuram Ji's appearance festival will be celebrated with simplicity

रायपुर (खबरगली) विप्र सामाजिक संगठन समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ की मासिक बैठक आज रायपुर के श्री महामाया देवी मंदिर परिसर में संपन्न हुई. बैठक की जानकारी प्रदान करते हुये संगठन की प्रदेश सचिव श्रीमती अर्चना दीवान ने बताया कि आगामी 29 अप्रैल मंगलवार को हमारे आराध्य विप्र शिरोमणि भगवान श्री परशुराम का अवतरण दिवस मनाया जायेगा.

Tags