मचा हड़कंप खबरगली Information about a bomb in an unclaimed bag at the airport

रायपुर (Khabargali) स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में रविवार की देर रात लावारिस बैग में बम होने की सूचना से हडकंप मच गया। इस दौरान सुरक्षा घेरा बनाकर 1 घंटे के अथक प्रयास के बाद उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। यह सारी कवायद सीआईएसएफ और बीडीएस टीम और माना पुलिस द्वारा की गई। एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर मॉकड्रिल किया गया। यह पूरी कवायद अधिकारियों की निगरानी में की गई।