बिलासपुर (khabargali) अकलतरा स्टेशन में गुरुवार को साइडिंग लोडिंग के लिए जा रही मालगाड़ी अचनाक से डी रेल हो गई। घटना 2.30 से 3 बजे के बीच की बताई जा रही है। डी रेल की घटना से 12 वेगन व ब्रेकयान ट्रैक से उतर गए। मुम्बई हॉवड़ा रूट की अप, मीडिल व डाउन लाइन प्रभावित हो गई। इसके चलते ट्रेनों को ट्रैक देखकर अलग- अलग स्टेशनों में रोका गया। रात करीब एक बजे अप लाइन को सामान्य किया। इसके बाद थमें ट्रेनों के पहिए थमे। वहीं 24 घंटे बाद डाउन लाइन सामान्य हो गया। लेकिन, मिडिल लाइन अभी भी बंद है। रेलवे अधिकारियों की माने तो लाइन को क्लीयर करने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा
- Today is: