main political parties Congress and BJP

चारों तरफ बस एक ही कयास... कब होगी घोषणा, किसका नाम आएगा और किसका कटेगा ?

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए मुख्य राजनीतिक पार्टी कॉंग्रेस और भाजपा में प्रत्याशियों के नाम के फाइनल होने की अब उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है टिकट के लिए अब चारों तरफ बस एक ही कयास कब होगी घोषणा,किसे मिलेगी और किसकी कटेगी? बैठकों का अंतिम दौर रायपुर से लेकर दिल्ली तक चल रही है। चूंकि 5 से लेकर 10 तारीख के बीच आचार संहिता लगने की संभावना जतायी जा रही है। ऐसे में अब तैयारियों के लिए प्रत्याशियों को भी समय देना होगा।