Major General Sudhir Sharma of Chhattisgarh becomes CEO and MD of AK 203 Assault Rifles Company

रायपुर (khabargali) मेजर जनरल सुधीर शर्मा को रक्षा मंत्रालय द्वारा आई आर आर पी एल (इंडो रशियन राइफल्स प्राइवेट लिमिटेड) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक के रूप में चुना गया है। यह छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है क्योंकि यह पहली बार है कि सेना के किसी जनरल रैंक के अधिकारी को रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण निजी कंपनी का प्रमुख चुना गया है।