मंदिर हसौद

ग्रामोद्योग मंत्री विवेकानंद एजुकेशन एकेडमी के वार्षिकोत्सव में हुए शामिल

रायपुर (khabargali)लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री आज मंदिर हसौद स्थित गांधीग्राम में विवेकानंद एजुकेशन एकेडमी के वार्षिकोत्सव में शामिल हुए। इस अवसर पर मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने विद्यार्थियों को 10वें वार्षिकोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन का अपना अलग ही महत्व है। शिक्षा अर्जित करने के साथ-साथ अपने परिवार, समाज और राष्ट्र के उत्थान के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही समाज और राष्ट्र निर्माण की दशा-दिशा तय करती है।