मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक

कोरबा (खबरगली) कोरबा के रजगामार चौकी क्षेत्र अंतर्गत रावण भांटा में रविवार को एक हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब एक युवक जिओ मोबाइल टावर पर चढ़ गया और कूदने की कोशिश करने लगा। टावर पर युवक को देखकर आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई और क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बन गया। 

जानकारी के अनुसार, रावण भांटा का निवासी कर्ण चौहान घरेलू विवाद से मानसिक रूप से आहत था और इसी कारण उसने यह कदम उठाया। युवक की यह हरकत देख स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी फैलते ही आसपास के लोग और क्षेत्रवासी मौके पर एकत्र हो गए।