मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की घोषणा खबरगली The government will bring a new law on conversion in the next session of the assembly

रायपुर (khabargali) मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रविवार को शदाणी दरबार में आयोजित हिंदू राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल हुए। उन्होंने कहा, धर्मांतरण को लेकर प्रदेश में जो कानून पहले से मौजूद है, उसे और ज्यादा मजबूत व सत बनाया जाएगा। विधानसभा का जो अगला सत्र होगा, उसमें धर्मांतरण के कानून को लेकर प्रस्ताव लाया जाएगा। कुछ ऐसे बदलाव किए जाएंगे जिससे प्रदेश में धर्मांतरण के मामले में सत से सत कार्रवाई का कानून बन सके।