MGM School Gayatri Nagar

रायपुर (khabargali) एम जी एम स्कूल गायत्री नगर में आज राज्य शासन के आदेशनुसार सादगी पूर्ण माहौल में 75 वां स्वाधीनता दिवस पर्व मनाया गया, स्कूल प्रांगण में एम जी एम स्कूल के केबिनेट एवं शिक्षकों के मध्य शाला की प्राचार्या डॉ लीना आर जेकब ने ध्वजारोहण कर तिरंगा फहराया, राष्ट्रगान एवं भारतमाता एवं वन्देमातरम की जयघोष के साथ शाला में केबिनेट की शाला नायिका ने अपने उध्बोधन में देश की अखंडता एवं प्रगति को बनाये रखने के लिए देश की युवा पीढ़ी को आगे आना होगा, हम युवाओं से देश की प्रगति की नींव हैं, जैसे भगतसिंह, राजगुरु, एवं चंद्रशेखर आज़ाद थे, रामप्रसाद बिस्म्मिल,