Monsoon will enter Chhattisgarh via Bastar on June 13

जगदलपुर (khabargali) बस्तर संभाग में विगत एक सप्ताह से बारिश हो रही है, इससे मई के महिने की गर्मी से राहत मिली हुई है, जिससे इन दिनों बस्तर का मौसम खुशनुमा बना हुआ है। इस बीच रविवार को अंडमान निकोबार में मानसून पहुंच गया है। केरल में 31 मई को मानसून के दस्तक देने के पूर्वानुमान के साथ ही देश के अन्य राज्यों में भी मानसून की शुरुआत हो जाएगी। वहीं मौसम विभााग के पूर्वनुमान के अनुसार मानसून 13 जून को बस्तर से होते हुए छत्तीसगढ़ में प्रवेश करेगा। इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में अच्छी बारिश होने की भी उम्मीद है। मौसम विभाग ने 106 प्रतिशत तक बारिश होने का पूर्वान